छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंगलवार, 9 सितंबर 2025 को अपराह्न 3:30 बजे राज्य मंत्रीपरिषद (कैबिनेट) की बैठक आयोजित होगी। यह बैठक नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में होगी। बैठक को लेकर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी हुई हैं, क्योंकि इसमें कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा और निर्णय की संभावना है।
इस कैबिनेट बैठक की एक खास बात यह भी है कि हाल ही में मंत्रिमंडल में शामिल किए गए नए मंत्री राजेश अग्रवाल, खुशवंत साहेब और गजेंद्र यादव पहली बार इसमें भाग लेंगे। राजनीतिक हलकों में इस बात को लेकर भी उत्सुकता है कि इन नए चेहरों की भागीदारी बैठक को किस तरह प्रभावित करेगी।
बैठक में आगामी राज्योत्सव 2025 की तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा होने की संभावना है। राज्योत्सव छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा और उपलब्धियों का प्रतीक माना जाता है। इस बार आयोजन को और भव्य बनाने की योजना पर विचार किया जा सकता है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रदर्शनियों और विभिन्न योजनाओं के प्रदर्शन को लेकर विभागीय तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142163
Total views : 8154779