पितृ पक्ष में पितरों की तृप्ति और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए गौ सेवा को अत्यंत फलदायी माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस अवधि में गाय को भोजन और चारा देने से पितर प्रसन्न होते हैं और वंशजों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं। इससे पितृ दोष का निवारण होता है और घर-परिवार में सुख, शांति तथा समृद्धि बनी रहती है।
गौ सेवा के प्रमुख लाभ
पितरों की प्रसन्नता और संतुष्टि
असीम पुण्य की प्राप्ति, जो यज्ञ और दान के बराबर है
पितृ दोष से मुक्ति और जीवन में शांति
घर में स्थायी सुख-समृद्धि
वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा और शांति का संचार
पिछले पापों से मुक्ति और आत्मा की शुद्धि
देवताओं की कृपा प्राप्ति
सेवा का स्वरूप
पितृ पक्ष के दौरान श्रद्धालु गौशालाओं में जाकर गायों को हरा चारा, भोजन और पानी अर्पित करते हैं। साथ ही घायल, बेसहारा और बीमार गायों की देखभाल कर उन्हें चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराते हैं। धार्मिक मान्यता है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार की गई गौ सेवा से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और परिवार पर दिव्य कृपा बनी रहती है।

Author: Deepak Mittal
