2 दिन पहले ही खबर प्रकाशित की गई थी जिस पर घरघोड़ा एसडीएम ने रोक लगाई

शैलेश शर्मा : घरघोड़ा : कुर्मीभोना, पोरडी पोरडा बिजारी आसपास क्षेत्र में सैड का नवनिर्माण जोरों पर हो रहा है जिस पर घरघोड़ा एसडीएम ने दिनांक 23.9.24 को पत्र क्रमांक 2999 में आदेश जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से नवनिर्माण कार्य में रोक लगाई है ।

पत्र जारी करते हुए संबंधित राजस्व विभाग एवं उप पंजीयन कार्यालय तथा ग्राम पंचायत एवं एसईसीएल बरौद और प्रबंधक को प्रतिलिपि देते हुए जानकारी दी..
आपको बता दें कि दो दिन पहले ही हमने खबर को प्रमुखता से चलाया गय था, इस पर एसडीएम घरघोड़ा ने कुर्मीभोना,पोरडा, पोरडी में शेड के नवनिर्माण में फिलहाल रोक लगा दी है देखना अब यह है कि आगे क्या-क्या होता है…..

