निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111
मुंगेली- जिले के ग्राम पंचायत पौनी में नल-जल प्रदाय योजना की टंकी में जाने वाली मेन पाइप लाइन से कुछ ग्रामीणों द्वारा अवैध कनेक्शन निकाले जाने की शिकायत पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने त्वरित कार्रवाई की है।
मुंगेली विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत पौनी द्वारा विभाग को ज्ञापन सौंपकर बताया गया था कि पाइप लाइन से लगभग 14 ग्रामीणों ने अवैध रूप से टंकी में जाने वाली मेन पाइप लाइन से कनेक्शन निकाल लिया था।
जिसके कारण टंकी पूरी तरह भर नहीं रहा था। साथ ही गांव के परिवारों तक पर्याप्त पानी नहीं पहुँच रहा था, जिससे कई घरों को स्वच्छ पेयजल का लाभ नहीं मिल पा रहा था।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर मुंगेली एस. डी. ओ.आशीष मिश्रा, उप अभियंता प्रतीक पाटनी, पटवारी एवं पुलिस बल ने मौके पर जाकर स्थिति का निरीक्षण किया और सभी अवैध कनेक्शन तुरंत हटवा दिए।
गौरतलब है की इसके पूर्व ग्राम पंचायत धरमपुरा में टुल्लू पंप से अवैध तरीके पानी लेने वाले ग्रामीणों के विरुद्ध भी विभाग ने पंप जप्ती की कार्यवाही की गई थी। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि नल-जल प्रदाय योजना राज्य शासन की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना है, जिसका लाभ हर पात्र परिवार तक पहुँचाना प्राथमिकता है।
पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन निकालना दंडनीय कार्य है और भविष्य में भी इस प्रकार की अनियमितताओं पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Author: Deepak Mittal
