अवैध शराब परिवहन करने वाला आरोपी गिरफ्तार
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव-मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से) के दिशा निर्देश के परिपालन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा (रा.पु.से) व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पथरिया नवनीत पाटिल (रा.पु. से) के कुशल मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थो,सूखे नशे, शराब आदि की तस्करी व बिक्री करने वालों पे “ऑपरेशन बाज” के तहत लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में थाना सरगांव द्वारा 21 अगस्त 2025 को मुखबिर की सूचना के आधार पर सरगांव के मौहारपारा पानी टंकी के पास मोटरसाइकिल होंडा एसपी शाइन क्रमांक सीजी 22 ए ई 8952 में मटमैले रंग के प्लास्टिक थैला में अवैध मदिरा मसाला 40 पाव कुल 7.2 बल्क लीटर को परिवहन करते पकड़ा गया जंहा पूछताछ पर मोटरसाइकिल सवार ने अपना नाम मुकेश उर्फ लालू यादव पिता वेद प्रकाश यादव उम्र 27 वर्ष निवासी सेमरडिह थाना भाटापारा ग्रामीण जिला बलौदा बाजार का निवासी होना बताया गया। मामले पे विधिवत कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल एवं मदिरा कुल कीमती 44000 रूपये की संपत्ति जप्त कर परिजनों को सूचित करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी संतोष शर्मा,उप निरीक्षक प्रधान आरक्षक क्रमांक 25 ज्वाला प्रसाद,आरक्षक 191 रिपिन बनर्जी, आरक्षक 163 पंकज निणेजक, आरक्षक क्रमांक 123 रामू निषाद, आरक्षक क्रमांक 172 भालेश्वर जायसवाल की भूमिका रही।

Author: Deepak Mittal
