
थाना सरगांव पुलिस की कार्यवाही आरोपी जेल दाखिल
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव- पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों पर ठोस कार्रवाई करने के लिए दिए गए दिशा निर्देशन में एवं पंकज पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली (रा. पु. से ) व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पथरिया नवनीत पाटिल ( रा. पु. से) के कुशल मार्गदर्शन के परिपालन में थाना सरगांव पुलिस को दिनांक 27-11-2024 को प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी कर मोहभट्टा नेशनल हाईवे क्रमांक 130 वर्मा ढाबा के सामने मोटरसाइकिल प्लेटिना में आरोपी भाग्य प्रसाद कोसले पिता मोतीलाल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम दरुवनकापा थाना सरगांव जिला मुंगेली को गवाहों के समक्ष पकड़कर विधिवत कार्यवाही के दौरान आरोपी के अवैध अधिपत्य से एक प्लास्टिक बोरी में रखें 25 पाव मसाला मदिरा एवं 14 पाव देशी प्लेन मदिरा टोटल 39 पाव मदिरा जुमला 7.020 बल्क लीटर जिसकी कीमत 4010 रुपये एवं परिवहन में इस्तेमाल मोटरसाइकिल प्लैटिना जिसकी स्थिति कीमत ₹15000 कुल मिलाकर कीमत 19010 रुपए की संपत्ति बरामद कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 34 (2), 59 (क ) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया व आरोपी को जेल दाखिल कर दिया गया है ।
इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक संतोष शर्मा, सउनि अजय चौरसिया ,आरक्षक 159 राहुल यादव, आरक्षक 172 भलेश्वर जायसवाल के द्वारा की गई। थाना सरगांव पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पे अंकुश लगाने हेतु निरन्तर कार्यवाही की जा रही है।

Author: Deepak Mittal
