IAS Officer Sex with Employees: IAS अफसर ने यौन शोषण कर दो सरकारी कर्मचारियों को कर दिया HIV पॉजिटिव, करनी पड़ी खुदकुशी, मामला गरमाते ही हुए फरार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

टानगर: IAS Officer Have Sex with Employees प्रदेश से ऐसा सनसनीखेज मामला आया जिसने पूरे प्रशासनिक तंत्र को हिला दिया है। दरअसल दो सरकारी कर्मचारियों ने खुदकुशी कर ली है। मामला यहां तक तो खुदकुशी का लग रहा है, लेकिन जब आपको खुदकुशी करने वाले कर्मचारियों के आरोपों की जानकारी होगी तो पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

मृतकों ने IAS अधिकारी तालो पोटोम पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने इन्हीं की वजह से खुदकुशी की है। वहीं, मामला गरमाने के बाद से आईएएस अधिकारी तालो पोटोम फरार हैं और उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है।

IAS Officer Have Sex with Employees मिली जानकारी के अनुसार 23 अक्टूबर को 19 साल के एक कर्मचारी ने खुदकुशी कर ली। इससे पहले रूरल वर्क डिपार्टमेंट के एक इंजीनियर ने भी खुदकुशी कर ली थी। दोनों मृतकों के आरोपों पर गौर करें तो दोनों ने ही यौन शोषण करने और जान-बूझकर उसे एचआईवी पॉजिटिव करने का आरोप लाया है। उन्होंने ये भी कहा है कि उसका यौन उत्पीड़न किया गया और उसके साथ धोखेबाजी की गई।

मृतक ने अपने सुसाइड नोट में तालो पोटोम को भी जिम्मेदार ठहराया था। उसने कहा, अगर उन्होंने मुझे इस पद पर ना नियुक्त किया होता तो मैं आत्महत्या नहीं करता। मैंने जो कुछ भी किया उनकी वजह से ही किया और मेरे पास जीने का कोई रास्ता नहीं बचा था। पीड़ित के पिता ने नीरूजी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई।

इस में अरुणाचल प्रदेश की पुलिस ने एक एसआईटी गठित की है। वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के खिलाफ आरोपों की जांच और आत्महत्या के पीछे की वजहों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि एईएएस पोटोम को तलाश करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या करने वाले इंजीनियर ने भी अपने नोट में एचआईवी पॉजिटिव होने की बात कही थी। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस ने कहा कि पोटोम की गिरफ्तारी के बाद उनका भी एचआईवी टेस्ट करवाया जाएगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

October 2025
S M T W T F S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

Leave a Comment