नया रायपुर के सेक्टर-28 मिनी मार्केट में भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal


नया रायपुर के सेक्टर-28 स्थित मिनी मार्केट में आज अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते कई दुकानें इसकी चपेट में आ गईं। इस हादसे में किराना स्टोर, कपड़ों की दुकान समेत कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान जलकर पूरी तरह खाक हो गए।

घटना की सूचना मिलने के करीब एक घंटे बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की दो गाड़ियां लगातार प्रयास कर रही हैं। वहीं, स्थिति को नियंत्रित करने और भीड़ को हटाने के लिए पुलिस बल भी मौके पर तैनात है।

आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन देर से दमकल के पहुंचने को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। व्यापारी वर्ग को इस आगजनी से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment