बिलासपुर के पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग,धमाकों की आवाज से इलाके में दहशत, फायर ब्रिगेड मौके पर

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिलासपुर। शहर के बीचोबीच स्थित एक पटाखा गोदाम में भीषण आग लग गई है. गोदाम में आग लगते ही पटाखों की आवाज आने लगी, जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. बता दें कि जिस पटाखा गोदाम में भीषण आग लगी, उसके बगल में एक्सिस बैंक भी स्थित है.

जानकारी के अनुसार, दयालबंद क्षेत्र के जगमल चौक के पास स्थित पटाखा गोदाम में आग लगी है. आग इतनी भीषण है कि गोदाम से लपटें बाहर निकल रही हैं. फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जांच में जुटी हुई है. हालांकि, आग कैसे लगी है इसका पता नहीं चल सका है.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment