सिम्स अस्पताल में भारी भ्रष्टाचार, 10000रूपये प्रति चादर की दर से खरीद अनियमितताओं हुआ का खुलासा स्वास्थ्य मंत्री ने दिये उच्चस्तरीय जांच के आदेश

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

 

(जे के मिश्र ) बिलासपुर: छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (CIMS) में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं और भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हुआ है। अस्पताल में सफाई और अन्य आवश्यक उपकरणों की खरीद प्रक्रिया में गड़बड़ी की खबरें सामने आई हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार, अस्पताल में चादर और झाड़ू सहित कई अन्य वस्तुओं की खरीद पर सवाल खड़े किए गए हैं, जिसमें भारी अनियमितताएं पाई गई हैं। इस मामले में सीआईएमएस के मेडिकल ऑफिसर डॉ. ए.के. शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिनकी जांच के आदेश जारी हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्री द्वारा बुलाई गई आपात बैठक में CIMS अस्पताल में चल रही खरीद प्रक्रियाओं की जानकारी देते हुए बताया गया कि अस्पताल के लिए बड़ी मात्रा में चादरें खरीदी गई हैं, जिनकी लागत का आंकलन बेहद अधिक है। रिपोर्ट के अनुसार, 1500 चादरों की खरीद पर करीब 10 हजार रुपये प्रति चादर का भुगतान किया गया है। अनियमितताओं की जांच के लिए शर्मा के खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

 

सूत्रों के मुताबिक, चादरों की खरीदी में की गई लागत को अत्यधिक दर्शाया गया है, जो कि एक बेकार सौदा साबित हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने इस भ्रष्टाचार की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी है और मामले की जांच को तेज करने के निर्देश दिए हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment