बीजापुर में नक्सलियों ने शुक्रवार देर रात दो ग्रामीणों की हत्या कर दी। घटना उसूर थाना क्षेत्र के ग्राम नेलाकांकेर की है, जहाँ माओवादियों ने रवि कट्टम और तिरुपति सोढ़ी की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी।

वारदात के बाद पुलिस ने क्षेत्र में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने यह वारदात उस वक्त की, जब प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा बीजापुर दौरे पर थे।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

Author: Deepak Mittal









