जयपुर: राजस्थान के दौसा जिले में मंगलवार सुबह दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में नोएडा के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। हादसा पपर्दा थाना क्षेत्र में पिलर नंबर 193 के पास सुबह करीब 5.30 बजे हुआ, जब तेज रफ्तार कार एक ट्रक से जा टकराई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रक के नीचे फंस गई और करीब आठ किलोमीटर तक एक्सप्रेसवे पर घिसटती चली गई। कार में सवार लोग बुरी तरह क्षतिग्रस्त वाहन में फंस गए, जिन्हें निकालने में पुलिस और बचाव दल को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
नांगल राजावतान (दौसा) के डीएसपी दीपक मीणा ने बताया कि कार में सवार पांचों लोग उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले थे और उज्जैन में महाकाल मंदिर के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। मृतकों की पहचान राहुल गुप्ता (35), पारस अग्रवाल (35), प्रिंस गुप्ता (23) और विक्रम सिंह (30) के रूप में हुई है। वहीं कार में पीछे बैठे बृजमोहन गुप्ता को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, हरियाणा रजिस्ट्रेशन नंबर की कार लालसोट से दिल्ली की ओर जा रही थी। राहुवास थाना क्षेत्र के अलुदा गांव के पास कार ट्रक से टकरा गई। तेज रफ्तार के कारण कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और वह ट्रक के नीचे फंस गई।
पपर्दा थाना पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक को शुरुआत में टक्कर का अहसास नहीं हुआ, जिसके चलते कार ट्रक के नीचे फंसी हुई पुलिस स्टेशन क्षेत्र तक घिसटती चली गई। सूचना मिलने पर पुलिस और एक्सप्रेसवे रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद कार को ट्रक से अलग किया गया।
हादसे के चलते कुछ समय के लिए एक्सप्रेसवे पर यातायात बाधित रहा। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने के बाद यातायात को सामान्य कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8148181
Total views : 8164228