(गौतम बाल बोंदरे ) बालाघाट (दल सागर) गत दिवस डहरवार निवास प्रांगण ग्राम मांझापुर(बालाघाट) मे ग्रामवासियों एवं शासकीय कर्मचारियों द्वारा हेमेन्द्र कुमार नेवारे तहसिल अध्यक्ष तथा एस. आर. उके ब्लॉक अध्यक्ष म. प्र. शिक्षक संघ बिरसा के मुख्य आतिथ्य मे सेवानिवृत्त शिक्षक सावन लाल डहरवार सहायक शिक्षक एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला कौडिया(लालबर्रा) का सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें सेवानिवृत्त डहरवार दम्पति द्वारा अपने पूज्य माता पिता का आशीर्वाद प्राप्त कर केक काटा गया।म. प्र. शिक्षक संघ की ओर से शाल, श्रीफल एवं तिलक लगाकर सेवानिवृत्त शिक्षक डहरवार का सम्मान किया गया।इसी प्रकार ग्राम पंचायत मांझापुर की ओर से नागरिक अभिनन्दन करते हुए सरपंच रूखमणी मर्सकोले ने अपने सम्बोधन मे कहा कि डहरवार के कृतित्व व व्यक्तित्व को अनुकरणीय बताया, आपका सरल सहज व मिलनसार व्यवहार सदा प्रभावशील रहा है। अपने आतिथ्य उदबोधन मे नेवारे ने कहा कि, कोई भी कर्मचारी अपनी शासकीय सेवा सेवानिवृत्त होता है किन्तु अपने पारिवारिक व सामाजिक दायित्वो से वह कभी सेवानिवृत्त नहीं होता। अब डहरवार अपनी शासकीय सेवाकाल के अनुभव का लाभ परिवार व समाज को प्रदान करते रहेगे! कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुये एस. आर. उके ने सेवानिवृत्त शिक्षक के सुखद जीवन की मंगलकामनाए देते हुये कहा कि आपका कार्यकाल की समयबद्धता, अनुशासन, कार्यकुशल व कर्मठता हम सभी शिक्षकों के लिए अनुकरणीय है! उपस्थित नागरिकों एवं उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा भी आपके मंगलमय जीवन की कामना की गई! अंत मे डहरवार परिवार द्वारा बड़ी तादाद मे उपस्थित जन समुदाय को प्रीति भोज कराया गया! कार्यक्रम को सफल बनाने मे सर्व रूखमणी मर्सकोले सरपंच ग्राम पंचायत मांझापुर, घनश्याम चौधरी उपसरपंच मांझापुर, योगराज साकरे प्रभारी प्राचार्य शा.उ. मा. वि. अमई(खैरलांजी), महेश सिह मर्सकोले प्रधानपाठक मा. शा. निलजी, अजय बनवा ले उच्च माध्यमिक शिक्षक हा. से. लामता, मनोज नगरगडे माध्यमिक शिक्षक रजेगांव (बा.), आर. सी. पटले सेवानिवृत्त शिक्षक , सोमेश्वर डहरवार से. नि. प्रा.शि. , राधेश्याम मर्सकोले प्रा. शि. कोसमटोला, कृष्ण कुमार टेम्भरे प्रा. शि. बुटटा, अशोक कुमार मर्सकोले प्रा. शि. मुरझड(बा.), युवराज बिसेन प्रा. शि. चिल्लौद, सुन्दरलाल डहरवार प्रा. शा. भीमडोंगरी(बिरसा), सरीता डहरवार प्रा. शा. मंझगांव(बिरसा), गणमान्य नागरिक गण ग्राम मांझापुर सर्व मदनलाल टेम्भरे, अलख निरंजन डहरवार, भूमेश मिश्रा, रामगोपाल मुंजारे, व यादोराव सोनगडे का सराहनीय सहयोग व उल्लेखनीय उपस्थित रही, अंत मे सेवानिवृत्त शिक्षक डहरवार द्वारा आभार व्यक्त करते हुये, सभी शासकीय सेवको से राष्ट्र हित मे अपनी सेवा का कर्तव्य निष्ठा से निर्वाहन करने की अपील की।
