हाथ में माइक थामे PM मोदी, सत्य साईं अस्पताल में बच्चों से की बातचीत
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर रायपुर पहुंचे प्रधानमंत्री, बच्चों से साझा किए प्रेरक पल
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
एयरपोर्ट से सीधे प्रधानमंत्री नवा रायपुर स्थित सत्य साईं अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने 2,500 बच्चों से संवाद किया। ये सभी बच्चे वे हैं जिनकी हार्ट सर्जरी इसी अस्पताल में की गई थी। प्रधानमंत्री ने हाथ में माइक लेकर बच्चों से उनके अनुभव और सपनों के बारे में बात की। बातचीत के दौरान मोदी ने एक बच्चे को गले भी लगाया, जिससे माहौल भावुक और प्रेरणादायक बन गया।
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा करीब 6 घंटे 45 मिनट का रहेगा। रायपुर पहुंचने पर उन्होंने पद्म विभूषण तीजन बाई और पद्म भूषण लेखक विनोद कुमार शुक्ल से भी मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।
अपने व्यस्त कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री मोदी आज नई विधानसभा भवन, डिजिटल जनजातीय संग्रहालय और ब्रह्माकुमारी संस्थान के ‘शांति शिखर’ ध्यान केंद्र का उद्घाटन करेंगे। शाम को वे रोड शो में भी हिस्सा लेंगे।
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री का दौरा विकास, आध्यात्मिकता और मानवता के संदेश को एक साथ जोड़ता दिखा।
Author: Deepak Mittal









