छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं के सशक्तीकरण हेतु यूनिसेफ, WHO, AIIMS समेत 5 संस्थाओं के साथ हुआ ऐतिहासिक MOU

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के मार्गदर्शन में राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यूनिसेफ, WHO, AIIMS रायपुर सहित 5 प्रमुख राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए।

नवा रायपुर स्थित महानदी भवन में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और भागीदार संस्थाओं के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। इस दौरान सचिव अमित कटारियाआयुक्त डॉ. प्रियंका शुक्लामहामारी नियंत्रण संचालक डॉ. एस.के. पामभोई समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

“छत्तीसगढ़ साथी” पहल के अंतर्गत समझौता

स्वास्थ्य सेवाओं में संगठित और समन्वित कार्य प्रणाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने “छत्तीसगढ़ साथी” नामक पहल की शुरुआत की है। इसके तहत गठित उच्च स्तरीय समिति विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर तकनीकी मार्गदर्शन, सुझाव और रणनीति तैयार करेगी। यह सहयोग प्रदेश की स्वास्थ्य योजनाओं और परियोजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करेगा।

MOU की मुख्य साझेदार संस्थाएं और उनकी भूमिका:

  1. AIIMS रायपुर – मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में तकनीकी सहयोग

  2. UNICEF – पोषण, बाल स्वास्थ्य एवं मातृ सुरक्षा से जुड़े कार्यक्रमों में समर्थन

  3. WHO (डब्ल्यूएचओ) – स्वास्थ्य प्रणाली को सुदृढ़ करने, रोग नियंत्रण और निगरानी व्यवस्था को बेहतर बनाने में सहयोग

  4. UNDP – टीकाकरण कार्यक्रमों के लिए तकनीकी और रणनीतिक सहायता

  5. Evidence Action – शिशु स्वास्थ्य एवं कृमि मुक्ति अभियान को प्रभावी बनाने में सहयोग

  6. Centre for Catalyzing Change – राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किशोर स्वास्थ्य और जागरूकता में सहयोग

  7. BVHA (Bihar Voluntary Health Association) – लक्षित समुदायों में विशेष स्वास्थ्य हस्तक्षेपों के लिए

  8. NIMHANS – मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में तकनीकी मार्गदर्शन

समझौते के उद्देश्य:

  • स्वास्थ्य सेवाओं का संरचनात्मक और तकनीकी सशक्तीकरण

  • जनसहभागिता और सेवा की पहुंच का विस्तार

  • डिजिटल स्वास्थ्य प्रणाली को सुदृढ़ करना

  • मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी

  • मानव संसाधनों और तकनीकी क्षमताओं में सुधार

‘स्वस्थ छत्तीसगढ़’ की दिशा में सशक्त कदम

अधिकारियों ने बताया कि यह साझेदारी राज्य सरकार की “स्वस्थ छत्तीसगढ़” की अवधारणा को जमीन पर उतारने में निर्णायक भूमिका निभाएगी। इससे दूरदराज के क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचेंगी और प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मानकों में अग्रणी राज्य बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा।

राज्य सरकार और सहयोगी संस्थाओं ने विश्वास जताया कि यह सामूहिक प्रयास छत्तीसगढ़ में एक सशक्त, सुलभ और संवेदनशील स्वास्थ्य सेवा तंत्र की नींव रखेगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment