तेज रफ्तार का कहर: बस से टकराकर पुल से नीचे गिरा हाइवा, चालक की मौके पर मौत

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

तेज रफ्तार का कहर: बस से टकराकर पुल से नीचे गिरा हाइवा, चालक की मौके पर मौत
क्लीनर गंभीर रूप से घायल, कुनकुरी में दर्दनाक हादसे से मचा हड़कंप

जशपुर। जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार हाइवा ट्रक और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि हाइवा पुल से नीचे जा गिरा, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह दर्दनाक हादसा कुनकुरी के श्रीनदी इलाके के पास हुआ। टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कुनकुरी पुलिस मौके पर पहुंची और गैस कटर की मदद से हाइवा के केबिन को काटकर चालक और क्लीनर को बाहर निकाला।

दुर्भाग्यवश, चालक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं, गंभीर रूप से घायल क्लीनर को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी, जिसकी वजह से यह टक्कर इतनी भीषण हुई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पुल पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं और सड़क संकरी होने के कारण आए दिन खतरा बना रहता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय गति सीमा का पालन करें और ओवरस्पीडिंग से बचें ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment