कार्यक्रम “पहल” के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में हाईवा संचालकों की ली गई बैठक

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशानुसार अभियान पहल के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबडा के मार्गदर्शन में यातायात उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू यातायात प्रभारी यशवंत सिह, रवि कश्यप जिला परिवहन कार्यालय मुंगेली के उपस्थिति में पहल कार्यक्रम के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में मुंगेली जिला के ट्रांसपोर्टरो व हाईवा मालिको का मीटिंग आयोजित किया गया।

ट्रांसपोर्टरो व हाईवा मालिको को निर्देशित किया गया कि

  1. यातायात नियमों का पालन करें।
  2. लायसेंस धारी ड्रायवरों से ही वाहन चलाने देंवे।
  3. भीड़ वाली जगह में धीमी गति से वाहन चलाएं।
  4. सूखा नशा करने वाले व शराब पीकर वाहन चलाने वाले ड्रायवर को नहीं रखें।
  5. तेज गति से हाईवा नही चलाने निर्देशित किया गया।

हाईवा मालिकों द्वारा सुझाव दिया गया कि –

  1. समय-समय पर चालको का एल्कोमीटर से जांच किया जाना चाहिए।
  2. तेज गति से हाईवा व वाहन चलाने वाले के ऊपर कार्यवाही किया जावें।
  3. लायसेंस बनवाने हेतु कैम्प का आयोजन किया जावें।
  4. ड्रायवरों का मीटिंग आयोजित कर समझाईस दिया जाये, जिससे ड्रायवरों की गलतियों पर अंकुश लगाया जा सके, असमय होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके
  5. जब से जिला मुंगेली में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने पदभार ग्रहण किया है तब से यातायात के प्रति सुधार कार्य जिले में चल रहा है, चाहे वह सरगांव का ब्लैक स्पाट हो या लोरमी ब्लाक का ट्रैफिक व्यवस्था हो हमेशा से कोशिश ये रहती है कि जिले में किसी प्रकार की दुर्घटना न हो व रास्ते में जाम की स्थिति निर्मित न हो।
  6. जिले में चल रहे पहल कार्यक्रम के द्वारा यातायात जागरूकता के लिये विशेष अभियान चलाकर सभी स्कूलों में बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। उक्त मीटिंग में हाईवा ट्रांसपोर्ट अध्यक्ष ओंकार सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष रवि गुप्ता, हाईवा / ट्रांसपोर्ट संचालक महावीर जैन, भवानी साहू, जशवंत सिंह परिहार, राकेश डाहिरे, वैभव राजपूत, सुभाष गुप्ता एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment