हर्मन बावेजा ने छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी प्रोजेक्ट में जताई गहरी रुचि, वहीं बिलासपुर में अवैध रेत भंडारण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर/बिलासपुर, 09 मई 2025 – बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता हर्मन बावेजा ने छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित फिल्म सिटी से जुड़ने में गहरी रुचि दिखाई है। रायपुर में आयोजित एक औपचारिक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इस परियोजना से जुड़ने की घोषणा की, जिससे राज्य के फिल्म और मनोरंजन उद्योग को गति मिलने की उम्मीद है।

इधर बिलासपुर जिले में लंबे समय से अवैध खनन की शिकायतों के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। सुशासन अभियान के तहत ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायतों और बिलासपुर कलेक्टर के निर्देश पर आज 08 मई को राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने तहसील बोदरी के गांव पिरैया एवं नगाड़ाडीह में छापामार कार्रवाई की।

कार्रवाई के प्रमुख बिंदु:

  • 435 ट्रैक्टर अवैध रेत को अलग-अलग स्थानों पर डंप किया गया था, जिसे जब्त कर ग्राम पंचायत पिरैया के सरपंच को सुपुर्द किया गया।

  • ग्राम नगाड़ाडीह में रामलाल रात्रे द्वारा डंप किए गए 40 ट्रैक्टर रेत भी जब्त किए गए, जिन्हें उप सरपंच के हवाले किया गया।

  • कार्रवाई एसडीएम बिल्हा के मार्गदर्शन में की गई, जिसमें तहसीलदार संदीप साय, नायब तहसीलदार ओमप्रकाश चंद्रवंशी, माइनिंग इंस्पेक्टर राजू यादव, हल्का पटवारी, सरपंच और कोटवार उपस्थित रहे।

स्थानीय लोगों के अनुसार बिल्हा जनपद क्षेत्र में बालू एवं मुरूम माफिया लंबे समय से सक्रिय हैं और प्रशासन की निष्क्रियता के चलते अब तक बेखौफ होकर अपने अवैध कार्यों को अंजाम दे रहे थे। हालांकि नए कलेक्टर के आगमन के बाद अब सख्त कार्रवाई शुरू हुई है, जिससे उम्मीद जगी है कि खनन माफियाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा।

रिपोर्टर: जे. के. मिश्र
ब्यूरो चीफ, नवभारत टाइम्स 24×7, बिलासपुर

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment