बस्तर। बस्तर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश अब यात्री परिवहन पर भी भारी पड़ने लगी है। कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन पर लैंड स्लाइड की वजह से ट्रैक पूरी तरह बाधित हो गया है। इस कारण किरंदुल-विशाखापट्टनम और हिराखंड एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
ट्रैक पर गिरी मिट्टी और चट्टानें
रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि मल्लीगुड़ा और जरती स्टेशनों के बीच भारी बारिश के चलते पहाड़ से मिट्टी और चट्टानें कटकर सीधे रेलवे ट्रैक पर गिर गईं। लैंड स्लाइड की खबर मिलते ही रेलवे का अमला मौके पर पहुंच गया है और ट्रैक से मलबा हटाने का कार्य जारी है।
फिलहाल बहाली की कोई समय-सीमा नहीं
हालांकि रेल प्रशासन ने यह साफ कर दिया है कि मार्ग कब तक बहाल होगा, यह इस समय कहना मुश्किल है। लगातार बारिश के चलते बहाली में और भी देरी हो सकती है। जब तक ट्रैक क्लियर नहीं होता, आसपास के राज्यों जैसे ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल जाने के लिए यात्रियों को सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ेगा।
यात्रियों की बढ़ी परेशानी
ट्रेनों के रद्द होने से हजारों यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। निजी वाहन चालक इस स्थिति का फायदा उठाकर मनमाना किराया वसूल रहे हैं, जिससे आम जनता की जेब पर और बोझ बढ़ गया है। बस्तर के कई इलाकों में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है और मानसून की झड़ी जारी है।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
यह पहला मौका नहीं है जब बस्तर की रेल लाइनों पर लैंड स्लाइड के कारण ट्रैफिक बाधित हुआ हो। इससे पहले भी बारिश के मौसम में इस रूट पर कई बार ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। रेलवे विभाग इस मार्ग को सुरक्षित और वैकल्पिक बनाने की दिशा में कदम उठाने की जरूरत पर विचार कर रहा है।
