जनसुनवाई में आएं 30 आवेदकों की शिकायतो को सुनकर संबंधित थाना प्रभारियों को दिए निराकरण के निर्देश

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रतलाम से रिपोर्ट इमरान खान

रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जनसुनवाई में आएं 30 आवेदको की शिकायतो को सुनकर संबंधित थाना प्रभारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए 30 आवेदको की शिकायतो को जनसुनवाई के माध्यम से सुना। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त विभिन्न शिकायतो को सुनकर थाना प्रभारीयो से प्रकरणों के बारे में एवं की गई कार्यवाही की जानकारी ली।

साथ ही नई शिकायतो पर शीघ्र कार्यवाही कर निराकरण करने एवं की गई कार्यवाही से अवगत कराने के संबंध में निर्देश दिए गए। पुलिस अधिक्षक द्वारा पिछली जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा भी की और उनकी प्रगति की जांच की।

एसपी ने आमजन की शिकायतें सुनने पर बल दिया और कहा कि यह प्रक्रिया नियमित रूप से जारी रहेगी। इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया, नगर पुलिस अधीक्षक जावरा युवराज सिंह चौहान, एसडीओपी जावरा संदीप मालवीय, एसडीओपी किशोर पटनवाला, डीएसपी अजय सारवान सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment