रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट
रतलाम कलेक्ट्रेट कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में कलेक्टर राजेश बाथम, एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव एवं सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव ने आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये। जनसुनवाई में 65 आवेदन प्राप्त हुए।
निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही उपस्थित विभागीय अधिकारियों से निराकरण करवाया गया एवं शेष आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में आवेदक राघु सिंह पिता करन सिंह निवासी भावगढ़ तह. आलोट ने बताया कि मुझे दो वर्षों से प्रधानमंत्री सम्मान निधि की किश्त नहीं मिल रहीं है। मेरे द्वारा कई बार शिकायत की गई है पर अब तक उसका समाधान नहीं हुआ है। कार्यवाही के लिए तहसीलदार आलोट को निर्देशित किया गया।
आवेदक मोना पिता स्व. प्रदीप नाहर निवासी रतलाम ने बताया कि मेरी माताजी अनिता पति स्व. प्रदीप नाहर की अचानक पूरे शरीर में नर्व सिस्टम बंद होने से पूरा शरीर शिथिल हो गया है। जिसके इलाज के लिए रिश्तेदारों से मदद लेकर बड़ोदा में भर्ती करवाया। उपचार उपरांत ठीक न होने के कारण मैंने अपनी माताजी को अपने घर रतलाम ले आई।
माताजी के निरंतर उपचार से काफी राशि खर्च हो चुंकि है। मेरे पिता न होने के कारण कोई और कमाने वाला नहीं है, जिससे आर्थिक परेशानी होने के कारण ईलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करे। कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। आवेदक जुझारलाल पाटीदार निवासी ग्राम रणायरा तह. आलोट ने बताया कि मेरी पत्नी मेघा पाटीदार को जिला चिकित्सालय में प्रसव हुआ था, प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि आज तक प्राप्त नहीं हुई है। उप स्वास्थ केंद्र रणायरा के सीएचओ द्वारा एएनसी विजिट की जांच गलत चढ़ाये जाने के कारण प्रसव पोर्टल पर अभी तक अपडेट नहीं हुआ। कार्यवाही के लिए सीएमएचओ को निर्देशित किया गया।

Author: Deepak Mittal
