उपमुख्यमंत्री अरुण साव होंगे मुख्य अतिथि
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111
मुंगेली, 22 सितम्बर 2025// भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक संचालित ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला मुंगेली में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनहित में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में 23 सितम्बर को आदर्श उपज कृषि मंडी परिसर में ‘निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर’ का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। शिविर में रायपुर व बिलासपुर के विभिन्न सुप्रसिद्ध अस्पतालों से विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगी, जो गंभीर बीमारियों का प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण करेंगी। शिविर में स्त्री रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग, त्वचा रोग, मानसिक रोग, हृदय रोग, शिशु रोग, किडनी रोग, मस्तिष्क रोग, नाक-कान-गला रोग, दंत रोग, कैंसर, सिकल सेल सहित अनेक जटिल रोगों के लिए परामर्श व जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जिला प्रशासन द्वारा शिविर की तैयारियाँ प्रारंभ कर दी गई हैं।
इस आयोजन में जिलेभर से स्वच्छता दीदी, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मातृ वंदना योजना के हितग्राही, महिला आरोग्य समितियाँ, स्वयं सहायता समूह सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक भी स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाएंगे।
कलेक्टर ने किया शिविर स्थल का निरीक्षण ‘निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर’ आयोजन के पूर्व शाम कलेक्टर कुन्दन कुमार ने आदर्श उपज कृषि मंडी परिसर पहुंचकर शिविर स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने वहां पेयजल, विद्युत, बैठक व्यवस्था सहित सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, डीपीएम गिरीश कुर्रे, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एम.के. राय सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Author: Deepak Mittal
