पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में ‘पहल’ अभियान के तहत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal


पुलिसकर्मी व उनके परिजनों ने कराया नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम रही मौजूद

निर्मल अग्रवाल, ब्यूरो प्रमुख, मुंगेली 8959931111

मुंगेली। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में चलाए जा रहे जनहितकारी अभियान ‘पहल’ के अंतर्गत शुक्रवार को पुलिस लाइन मुंगेली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिले में पदस्थ पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों एवं उनके परिजनों का विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में बीपी, शुगर, नेत्र, दंत, अस्थि, मानसिक रोग, स्त्री रोग, शिशु रोग आदि से संबंधित परामर्श एवं परीक्षण किया गया। साथ ही आवश्यकतानुसार दवाइयां भी नि:शुल्क वितरित की गईं। शिविर का उद्देश्य पुलिसकर्मियों की व्यस्त दिनचर्या में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना एवं गंभीर बीमारियों की समय रहते पहचान कर उपचार सुनिश्चित कराना रहा

पुलिस अधीक्षक  पटेल ने कहा कि विभागीय कर्मचारियों की कार्यक्षमता व मनोबल बनाए रखने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है। गंभीर बीमारियों की जांच उपरांत विभाग द्वारा हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

इस शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेश खांडे, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप कुमार जायसवाल, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. भूपेंद्र सिंह टंडन, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. विजेंद्र पाटले, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय ओबराय, चिकित्सा अधिकारी डॉ. ज्ञानेन्द्र भारद्वाज व डॉ. मधु आनंद बंजारे, दंत चिकित्सक डॉ. कासिम कुरैशी आदि डॉक्टरों की टीम मौजूद रही।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, एसडीओपी मयंक तिवारी, रक्षित निरीक्षक नरगिस खिस्ट तिग्गा सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी व उनके परिजन उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment