बिलासपुर। सिम्स (लखीराम अग्रवाल स्मृति चिकित्सा संस्थान) की अधिशाषी समिति की बैठक में आज स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मरीजों को हो रही समस्याओं और सिम्स प्रबंधन की कार्यशैली पर गंभीर नाराजगी जताई।
मंत्री ने लापरवाही बरतने पर डीन डॉ. के.के. सहारे और एम.एस. डॉ. एस.के. नायक को सस्पेंड करने के निर्देश दिए, जिससे अस्पताल के प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने सिम्स के चिकित्सकों और स्टाफ को मरीजों की सेवा में अधिक समर्पण और अनुशासन से काम करने की सलाह दी।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार सुशासन की पक्षधर है और गरीबों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
