रायपुर, 23 मई 2025:
सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए भारत सरकार ने सड़क दुर्घटना पीड़ितों का नकदी रहित उपचार स्कीम 2025 शुरू की है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि यह एक बेहद जन उपयोगी योजना है, जिसके तहत दुर्घटना के शिकार लोगों को 7 दिन की अवधि तक आयुष्मान योजना से संबद्ध अस्पतालों में 1.5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यह निःशुल्क इलाज प्रत्येक व्यक्ति के लिए 1.5 लाख रुपए तक सीमित होगा। यदि एक ही परिवार के दो व्यक्ति घायल होते हैं, तो उन्हें कुल 3 लाख रुपए तक, और तीन लोगों के घायल होने पर 4.5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिल सकेगा।
इस योजना में वे सभी अस्पताल शामिल होंगे जो पहले से आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पंजीकृत हैं। इसका मतलब है कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को बिना पैसे के सात दिन तक इलाज की सुविधा मिलेगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यदि किसी अस्पताल में इलाज की जरूरी सुविधा या विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध नहीं है, तो वह अस्पताल तुरंत केस को दूसरे सक्षम अस्पताल में रेफर करेगा और इसकी जानकारी पोर्टल पर अपडेट करेगा ताकि इलाज में कोई देरी न हो।
उन्होंने यह भी बताया कि ट्रामा और पॉलीट्रामा के तहत और भी सक्षम अस्पतालों को इस योजना में शामिल किया जाएगा, जिससे अधिकतम लोग लाभान्वित हो सकें। इसके लिए सभी मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने इस जनहितकारी और महत्वपूर्ण योजना को राज्य में तत्काल प्रारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा का आभार व्यक्त किया है।
