बालोद : आज अर्जुन्दा में हुई घटना के विरोध में हेल्थ फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर और सीएमएचओ बालोद को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर हेल्थ फेडरेशन के जिला संयोजक आर.एस. मंडावी, CIDA के अध्यक्ष डॉ. जी.आर. रावटे, CIDA उपाध्यक्ष डॉ. अजय साहू, डॉक्टर सत्येंद्र मार्कंडेय, डॉक्टर विजय ठाकुर, कार्यकारी जिलाध्यक्ष आरएचओ संघ कुन्दन साहू और जिला उपाध्यक्ष आरएचओ संघ नरेन्द्र साहू उपस्थित रहे। प्रतिनिधि मंडल ने इस घटना की निंदा करते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की।

प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन के माध्यम से घटना की गंभीरता को रेखांकित किया और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग उठाई।

डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने इस घटना को लेकर चिंता व्यक्त की और कहा कि ऐसी घटनाओं से स्वास्थ्य सेवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने प्रशासन से दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का आग्रह किया।
ज्ञापन सौंपने के दौरान डॉक्टरों ने सामूहिक रूप से एकजुटता दिखाते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया, तो वे आगे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

Author: Deepak Mittal
