स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान हेतु स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

महिला स्वास्थ्य, पोषण और जागरूकता पर दिया गया विशेष जोर

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111

मुंगेली- जिले में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक संचालित होने वाले “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान की सफलता सुनिश्चित करने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक तैयारियाँ की जा रही हैं। कलेक्टर कुन्दन कुमार निर्देशानुसार सीएमएचओ कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर विभिन्न विभागों के समन्वय से अभियान को प्रभावी बनाने पर विस्तृत चर्चा की गई।


बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शीला साहा ने कहा कि यह केवल स्वास्थ्य विभाग का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि महिला स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण और परिवार सशक्तिकरण की दिशा में सामूहिक प्रयास का संकल्प है। उन्होंने सभी विभागों, स्व-सहायता समूहों, सामाजिक संगठनों और युवाओं से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।

उन्होंने बताया कि स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत स्कूलों में रंगोली, क्विज, पेंटिंग प्रतियोगिता एवं हेल्थ कैम्प आयोजित किए जाएंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा छूटी हुई ए एन सी महिलाओं का पंजीयन, बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण व संस्थागत प्रसव बढ़ाने और आदिवासी क्षेत्रों एवं छात्रावासों में विशेष स्वास्थ्य शिविर आदि आयोजित किए जाएंगे।


बैठक में सी.एम.एच.ओ. द्वारा चिकित्सालयों में आधार आधारित उपस्थिति, नेक्स्ट जेन मॉड्यूल, टीबी और कुष्ठ उन्मूलन, सिकल सेल एनीमिया जाँच, आयुष्मान भारत, आभा आईडी, मानसिक स्वास्थ्य एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों की उपलब्धि शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य केवल स्वास्थ्य सेवाएँ देना नहीं, बल्कि परिवारों के सर्वांगीण विकास और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में ठोस कदम उठाना है। बैठक में डीपीएम श्री गिरीश कुर्रे, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एम के रॉय, बीएमओ, अस्पताल प्रबंधक, नोडल अधिकारी एवं पर्यवेक्षक सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment