
(विनय ठाकुर) : बेमेतरा : नगर पंचायत मारो में संचालित आयुष्मान क्लिनिक और नारायणपुर सद्गुरु क्लिनिक को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सील कर दिया गया है।
यह कार्रवाई झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ छापामार अभियान के तहत की गई। क्लिनिक संचालक, जिन्होंने केवल फार्मेसी की पढ़ाई की थी, बिना वैध चिकित्सा योग्यता के क्लिनिक चला रहे थे।
नवागढ़ एसडीएम मुकेश गोंड और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। इसके अलावा, नांदघाट में संचालित चौहान क्लिनिक को नोटिस जारी किया गया है, और जब तक नोटिस के संबंध में उचित जवाब नहीं आता, तब तक उस क्लिनिक को भी सील कर दिया गया है।
इस कार्यवाही में नायब तहसीलदार प्रांजल प्रजापति, मारो स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ, और नवागढ़ के अन्य स्वास्थ्य अधिकारी शामिल थे।

Author: Deepak Mittal
