महिला तस्करों का ‘हरि’ कनेक्शन! घर से बरामद हुए 64 किलो गांजा के पैकेट, यूपी लिंक से सनसनी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायगढ़।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में गांजा तस्करी का एक बड़ा नेटवर्क उजागर हुआ है, जिसमें महिलाओं की मुख्य भूमिका सामने आई है। जोबी चौकी पुलिस की टीम ने एक महिला के घर में दबिश देकर करीब 6.4 लाख रुपये कीमत का गांजा बरामद किया। इस कार्रवाई ने न केवल स्थानीय तस्करी को बेनकाब किया बल्कि इसकी उत्तर प्रदेश तक फैली चेन का भी खुलासा किया।

 गांव का घर, गांजे का गोदाम!

ग्राम कुर्रु निवासी अनीता बाई अगरिया के घर पर जब पुलिस टीम ने दबिश दी, तो वहां से 62 पैकेट में बंद 64 किलो 360 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में अनीता ने खुलासा किया कि:

“गांजा उड़ीसा से मंगवाया जाता है, फिर मेरे घर में स्टोर करके ट्रेन के जरिए यूपी भेजा जाता है।”

 सरस्वती साहू भी चढ़ी हत्थे

पुलिस ने दूसरी महिला तस्कर सरस्वती साहू को भी रायगढ़ में दबोच लिया है। सरस्वती के मोबाइल डेटा से नेटवर्क के अन्य सदस्यों से संपर्क की पुष्टि हुई है।
सरस्वती का भाई मनोज उर्फ छोटू साहू और लवकेश पांडे (उत्तर प्रदेश निवासी) अभी फरार हैं।

 गिरफ्तार आरोपी:

1️⃣ अनीता बाई अगरिया, उम्र 30 वर्ष, कुर्रु (रायगढ़)
2️⃣ सरस्वती साहू, उम्र 31 वर्ष, ग्रीन सिटी कॉलोनी, रायगढ़

🚨 फरार आरोपी:

  • मनोज उर्फ छोटू साहू (रायगढ़)

  • लवलेश पांडे (उत्तर प्रदेश)

  • मनोज का एक अज्ञात साथी

 जप्त सामग्री का ब्यौरा:

  • 62 पैकेट गांजा — कुल वज़न 64 किलो 360 ग्राम (कीमत: ₹6,40,000)

  • मोबाइल फोन (Vivo और Realme) — कुल कीमत ₹30,000
    🔸 कुल बरामद संपत्ति की कीमत: ₹6,70,000

 पुलिस का बयान और अगला कदम

एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में एएसआई लक्ष्मी राठौर की टीम ने बेहतरीन काम किया। पुलिस अब फरार आरोपियों की सघन तलाश में जुटी है और मादक पदार्थ तस्करी की जड़ तक पहुंचने का दावा कर रही है।

“जो भी इस नेटवर्क में शामिल हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। रायगढ़ को नशा मुक्त बनाने की दिशा में यह बड़ी कार्रवाई है।” — चौकी प्रभारी लक्ष्मी राठौर

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment