खुशहाल किसान, समृद्ध खेत — मेढ़की समिति की व्यवस्था बनी वरदान
खाद-बीज की समय पर उपलब्धता से बढ़ा किसानों का भरोसा, उत्पादन बढ़ने की उम्मीद
दीपक मितल प्रधान संपादक छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा, बालोद। ग्राम बघमरा के किसान विमलचंद पटेल के चेहरे पर आज संतोष और उम्मीद की मुस्कान साफ झलक रही थी। अपनी दुपहिया पर खाद की बोरी लेकर लौटते हुए उन्होंने बताया कि वे सेवा सहकारी समिति मेढ़की से चार बोरी डीएपी, एक बोरी पोटाश और युरिया लेकर लौटे हैं। लगभग चार एकड़ में धान की खेती करने वाले विमलचंद का कहना है कि समिति में खाद-बीज की कोई कमी नहीं है और सभी किसान आसानी से अपनी आवश्यकता के अनुसार सामग्री प्राप्त कर पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि समय पर खाद और बीज मिलने से खेती के कार्य में न सिर्फ गति आई है, बल्कि उत्पादन बढ़ने की भी पूरी संभावना है। समिति की इस व्यवस्था ने उनकी खेती को सशक्त आधार दिया है। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं — जैसे पीएम किसान सम्मान निधि और कृषक उन्नति योजना — के लिए आभार जताते हुए कहा कि इन योजनाओं ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ी भूमिका निभाई है।
खाद-बीज की समुचित उपलब्धता को किसान वरदान मानते हैं। विमलचंद ने बताया कि सहकारी समिति में सभी कृषकों को उनकी जरूरत के अनुसार खाद-बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। इस सुव्यवस्थित वितरण से खेती आसान और सुलभ हुई है।
गौरतलब है कि राज्य शासन के निर्देश पर किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सहकारी समितियों के माध्यम से खाद और बीज की आपूर्ति प्राथमिकता के साथ की जा रही है। इसी कड़ी में मेढ़की सेवा सहकारी समिति से समुचित मात्रा में खाद-बीज प्राप्त होने पर विमलचंद पटेल सहित अनेक किसानों ने जिला प्रशासन की व्यवस्था की सराहना की है,,

Author: Deepak Mittal
