हमारा स्वाभिमान’ अभियान : संविधान की 75वीं वर्षगांठ आज, राष्ट्रपति मुर्मू के संबोधन के साथ शुरू होगा ‘हमारा संविधान

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

75th Samvidhan Divas: देश के संविधान को अंगीकार हुए आज (मंगलवार, 26 नवंबर) पूरे 75 साल हो गए. इस मौके पर पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगी. इसके साथ ही संविधान के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे साल चलने वाले समारोह की शुरुआत हो जाएगी.

सालभर चलेगा ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ अभियान

मंगलवार को देश के संविधान को अपनाने के 75 साल पूरे हो गए. इस मौके पर केंद्र सरकार आज से पूरे साल चलने वाले कार्यक्रम की शुरुआत करेगी. जिसे ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ नाम दिया गया है. इस अभियान की शुरुआत पुराने संसद भवन में होने वाले कार्यक्रम से होगी, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संबोधित करेंगी.

उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत ये गणमान्य रहेंगे मौजूद

इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्रियों के अलावा संसद के दोनों सदन के सदस्य उपस्थित रहेंगे. बता दें संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसंबर 1946 को पुरानी संसद के केंद्रीय कक्ष में हुई थी. संविधान सभा ने देश के संविधान को 26 नवंबर 1949 को अंगीकार (अपनाना) किया था. इसके बाद इसे 26 जनवरी 1950 को इसे लागू किया गया था.

देशभर के स्कूलों में होगा संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ

संविधान दिवस के मौके पर देशभर के स्कूलों में संविदान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ भी किया जाएगा. सोमवार को सरकार की ओर से घोषणा की गई कि नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए एक वेबसाइट बनाई गई है. जिसका नाम ‘कॉन्स्टिटूशन75 डॉट कॉम’ है. वहीं केंद्रीय संस्कृति सचिव अरुणीश चावला ने सोमवार को नेशनल मीडिया सेंटर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ देशभर के स्कूलों में किया जाएगा.

स्मारक सिक्का और डाक टिकट किया जाएगा जारी

केंद्रीय संस्कृति सचिव अरुणीश चावला ने बताया कि इस ऐतिहासिक अवसर पर संसद के पुराने भवन के केंद्रीय कक्ष में कार्यक्रम का आयोजित होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इसकी अध्यक्षता करेंगी. कार्यक्रम के विशेष अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे. इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी शिरकत करेंगे. इस मौके पर एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया जाएगा.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment