हेयर गुरु राज श्रीवास पहुंचे दुर्ग 1दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से महिलाओं को बालों से संबंधित दिए टिप्स ..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दुर्ग : छत्तीसगढ़ में हेयर गुरु के नाम से यदि कोई नाम है तो वह है राज  श्रीवास का    वैसे तो राज श्रीवास का पूरा परिवार इस  पेशे से जुड़ा है लेकिन राज श्रीवास  पिछले 12वर्षो से  सैलोन की दुनिया में अपनी सेवाएं दे रह है ओर आज सक्सेस हेयर ड्रेसर के नाम से  छत्तीसगढ में जाने जाते है.

ओर अपनी सफलता  एवम अपने काम से ओर  लोगो को जोड़ने  राज श्रीवास एक दिवसी दौरे पर दुर्ग पहुंचे जहां उन्होंने मंगलवार को वन डे हेयर कलर  कार्यशाला का आयोजन किया कार्यशाला में मुख्य रूप से छत्तीसगढ केश शिल्प बोर्ड के अध्यक्ष नंदकुमार सेन उपस्थित रहे आपको बता दे की बालों से संबंधित यह पहलि कार्यशाला है जिसमें बालों की देखरेख बालों की कलरिंग एवं बालों को नए-नए तरीके से स्टाइल में संवारने और कलर करने के तरीके राज श्रीवास के द्वारा बताए गए वही मानसून सीजन में पार्लर के बिजनेस को कैसे आगे बढ़ाया जाए एवं लोगों को पार्लर तक किस तरीके से बुलाया जाए .

यह भी कार्यशाला के माध्यम से बताया गया कार्यशाला में उड़ीसा रायगढ़ बालोद राजनांदगांव धमतरी नागपुर एवं कांकेर से लगभग सैकड़ो ब्यूटीशियन पहुंची जहां इन्होंने बालों से संबंधित कई तरह के टिप्स राज श्रीवास से प्राप्त किए कार्यशाला का उद्देश्य बताते हुए राज श्रीवास एवम नंद कुमार सेन ने बताया की इस दिशा में ओर भी कार्य करना बाकी है वही राज ने बताया की सीखने की कोई उम्र नहीं होती.

इंसान को जब मौका मिले किसी न किसी से कुछ सीखना अवश्य चाहिए वही उन्होंने यह भी बताया की वे छत्तीसगढ़ के अलावा भारत के कई  राज्यों में भी जा चुके है ओर हजारी लोगो को प्रशिक्षण दे चुके है

और उनके सिखाए हुए स्टूडेंट आज अपनी जिंदगी में काफी सफल भी है, कार्यक्रम में विशेष रूप से सहयोग देने वालों में रेनू शर्मा हुमायरा शेख ,सना शेख, बिल्किस अंसारी, नावेद प्रमोद सिंह, जीतू सिंह सहदेव कौशिक एवम अन्य रहे

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *