2 अलग-अलग ठगी के मामले में थाना गुरूर पुलिस को बड़ी सफलता

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दिल्ली और हरियाणा से पकड़े गए दोनों आरोपी, ठगी की रकम और एटीएम कार्ड बरामद

बालोद जिले की गुरूर पुलिस को साइबर ठगी के दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने दिल्ली और हरियाणा से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ठगी में प्रयुक्त सामग्री सहित रकम जब्त की है। लगातार हो रही साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए की गई इस कार्रवाई को बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

पहला मामला : ट्रेडिंग एप के जरिए 4.44 लाख की ठगी

पहला प्रकरण ग्राम सोरर निवासी आशीष कुमार कुंभज से जुड़ा है। उन्होंने थाना गुरूर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 01 अगस्त 2024 से 30 अगस्त 2024 के बीच मोबाइल नंबर 7700924716, 9054828269 एवं 9558427124 के धारकों ने उन्हें ट्रेडिंग एप में निवेश करने के लिए प्रलोभन दिया। पीड़ित ने कुल 4,44,000 रुपये निवेश किए, जिसके बाद आरोपियों ने पैसे हड़पकर धोखाधड़ी की। इस रिपोर्ट पर थाना गुरूर में अपराध क्रमांक 13/2025 धारा 318(4) बीएनएस एवं 66डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

दूसरा मामला : अश्लील वीडियो कॉल से ब्लैकमेल कर 3.51 लाख की ठगी

दूसरा मामला ग्राम चंदनबिरही निवासी सोमन लाल साहू का है। उन्होंने थाना पुरूर में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें मोबाइल नंबर 8794391040, 8472884655 एवं 9817626754 से वीडियो कॉल आया। कॉल में एक लड़की ने निर्वस्त्र होकर अश्लील हरकतें कीं और बाद में उसी वीडियो का हवाला देकर आरोपी ने खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताकर डराया-धमकाया। पीड़ित से कहा गया कि उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी और वीडियो रिकॉर्डिंग भी है। दबाव डालकर आरोपियों ने उससे कुल 3,51,500 रुपये विभिन्न खातों में जमा करा लिए। इस पर थाना पुरूर में अपराध क्रमांक 124/2024 धारा 308(2), 318(4), 3(5) बीएनएस एवं 66(घ) आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस की कार्रवाई

दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बालोद योगेश कुमार पटेल के निर्देश पर कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद मोनिका ठाकुर के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) देवांश सिंह राठौर, एसडीओपी गुरूर बोनीफास एक्का के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गुरूर निरीक्षक सुनील तिर्की, आरक्षक पिताम्बर निषाद, सायबर सेल बालोद के प्रधान आरक्षक भुनेश्वर मरकाम व आरक्षक आकाश सोनी की संयुक्त टीम बनाई गई।

टीम दिल्ली और हरियाणा पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों आरोपियों को उनके ठिकानों से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में अंकित पिता बिसम्बर (24 वर्ष), निवासी पावर हाउस के पास मिन्डकोला थाना हथीन, जिला पलवल (हरियाणा) और शाहिल खान पिता मुबीन खान (20 वर्ष), निवासी ग्राम रहपुआ थाना पिनगवां, जिला नूहं (हरियाणा) शामिल हैं।

बरामदगी और आगे की कार्यवाही

पुलिस ने आरोपियों से ठगी की रकम और घटना में प्रयुक्त एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत न्यायिक प्रक्रिया पूरी की गई है।

पुलिस टीम की विशेष भूमिका

इस सफलता में निरीक्षक सुनील कुमार तिर्की थाना प्रभारी गुरूर, आरक्षक पिताम्बर निषाद, सायबर सेल एएसआई धरम भुआर्य, प्रधान आरक्षक भुनेश्वर मरकाम, आरक्षक आकाश सोनी एवं आरक्षक पूरन बालोद की टीम की विशेष भूमिका रही।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment