निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव- गुरु घासीदास के द्वितीय सुपुत्र एवं उनके उत्तराधिकारी रहे राजा बलिदानी गुरु, गुरु बालकदास साहेब की 224 वीं. जयंती 16 अगस्त (शनिवार) को दोपहर 12 बजे सतनाम भवन नगपुरा रोड सरगांव में नवजीवन ज्ञानदीप सतनामी समाज समिति के द्वारा धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। सबसे पहले गुरु बालक दास की पूजा अर्चना की जाएगी।
उसके बाद शूरवीर राजा गुरु बालक दास के महत्व पर प्रकाश डाला जाएगा । कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर सरगांव के युवा वर्ग , सतनाम सेना के सदस्य, बहुत ही उत्साही है कि प्रथम बार यह कार्यक्रम नगर सरगांव में नवजीवन ज्ञानदीप सतनामी समाज समिति के द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर पंचायत सरगांव के अध्यक्ष परमानंद साहू जोश ऊर्जा से समाज के साथ खड़े हुए है।

Author: Deepak Mittal
