निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत निजी विद्यालयों में बच्चों के प्रवेश की प्रक्रिया को प्रभावी, पारदर्शी और लक्ष्य आधारित बनाने हेतु आरटीई पोर्टल संचालन संबंधी जिला स्तरीय प्रशिक्षण स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल दाउपारा में आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री चंद्रकुमार घृतलहरे के मागदर्शन में आयोजित किया गया, जिसमें जिले के समस्त नोडल प्राचार्यों ने सहभागिता की।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा नोडल प्राचार्यों को आरटीई पोर्टल की कार्यप्रणाली, चरणबद्ध प्रक्रिया एवं दस्तावेजी औपचारिकताओं की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में अशासकीय विद्यालयों से बसाहटों की मैपिंग एवं उनका प्रोफाईल तैयार करना, निर्धारित नियमों के अनुसार पोर्टल पर सीटों की सटीक जानकारी अपलोड करना, आवेदकों द्वारा संलग्न दस्तावेजों की विधिवत छानबीन कर पात्रता निर्धारण करना, पारदर्शिता के साथ लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न कर पात्र बच्चों को प्रवेश देना, अशासकीय विद्यालयों द्वारा दावा प्रस्तुत करने के उपरांत नोडल अधिकारी द्वारा सत्यापन एवं जिला शिक्षा अधिकारी से अनुमोदन कराना, शिक्षा से वंचित बच्चों की पहचान कर उन्हें आरटीई के माध्यम से विद्यालय से जोड़ा जाना, समस्त प्रक्रिया की सतत निगरानी एवं समय-समय पर प्रगति की समीक्षा आदि के संबंध में बताया गया।
मास्टर ट्रेनरों ने आगामी शैक्षणिक सत्र में आरटीई अंतर्गत आरक्षित सीटों पर शतप्रतिशत बच्चों को प्रवेश दिलाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए सभी नोडल प्राचार्यों को सख्ती से पालन सुनिश्चित करने और किसी भी पात्र बच्चे का प्रवेश वंचित न हो, इसके लिए समयबद्ध एवं समर्पित कार्यप्रणाली अपनाने कहा गया। प्रशिक्षण में एम.आई.एस. प्रशासक श्री अशोक सोनी, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर व प्राचार्य श्री जे.एस. ध्रुव, श्री रजनीश कुमार नागेश्वर एवं श्री अरुण जायसवाल सहित जिले के सभी नोडल प्राचार्य उपस्थित रहे।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142192
Total views : 8154824