भिलाई: हरिओम इंगोट्स एंड पावर लिमिटेड के भिलाई स्थित कार्यालय में जीएसटी विभाग की टीम ने सोमवार को दबिश दी। अचानक हुई इस कार्रवाई से कंपनी परिसर में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, जीएसटी अधिकारियों की दो टीमें अलग-अलग वाहनों से कंपनी कार्यालय पहुंचीं और जांच की कार्रवाई शुरू की।
सूत्रों के मुताबिक, सात सदस्यीय जीएसटी टीम ने कंपनी के बिल, जीएसटी रिटर्न, इनवॉइस सहित अन्य वित्तीय दस्तावेजों की गहन जांच की। दस्तावेजों की संख्या अधिक होने के कारण जांच प्रक्रिया लंबी चल रही है, जिसे मंगलवार को भी जारी रखा गया। अधिकारियों द्वारा टैक्स भुगतान, इनपुट टैक्स क्रेडिट और संभावित अनियमितताओं से जुड़े रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।
कंपनी कर्मियों ने बताया कि जांच के दौरान कंपनी का कामकाज सामान्य रूप से चलता रहा और किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई। बताया जा रहा है कि कंपनी के मालिक फिलहाल बाहर हैं, जबकि कर्मचारी जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं और आवश्यक दस्तावेज जीएसटी अधिकारियों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
फिलहाल जीएसटी विभाग की ओर से इस कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146343
Total views : 8161272