सरगांव, 22 मई 2025।
तहसील साहू संघ सरगांव द्वारा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सामाजिक जनप्रतिनिधियों के सम्मान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की पूजा-अर्चना से की गई, तत्पश्चात नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षद, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों सहित अनेक प्रतिनिधियों का शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
समाज के गौरव बने जनप्रतिनिधि
तहसील साहू संघ के अध्यक्ष श्री राजकुमार साहू ने कहा कि:
“समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में महत्वपूर्ण पदों पर विजय प्राप्त की है, जो समाज के लिए गौरव की बात है। यह हमारा सौभाग्य है कि आज हम इन जनप्रतिनिधियों का सम्मान कर पा रहे हैं।”
सम्मानित जनप्रतिनिधियों की प्रतिक्रियाएं
नगर पंचायत अध्यक्ष श्री परमानंद साहू ने कहा:
“मैं तहसील साहू संघ का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। यह उपलब्धि समाज के सहयोग और आशीर्वाद से ही संभव हुई है। हम सदैव समाज के प्रति निष्ठावान रहेंगे।”
जिला पंचायत सभापति श्रीमती अंबालिका साहू ने भावुक शब्दों में कहा:
“आप सभी के प्रेम और सम्मान से अभिभूत हूँ। भक्त माता कर्मा के आशीर्वाद और समाज की एकजुटता ने सफलता का मार्ग प्रशस्त किया है।”
सम्मानित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य उपस्थितजन
इस गरिमामयी अवसर पर सम्मानित जनप्रतिनिधियों में शामिल रहे:
-
नगर पंचायत अध्यक्ष: श्री परमानंद साहू
-
जिला पंचायत सभापति: श्रीमती अंबालिका साहू
-
जनपद सदस्यगण: श्री मनीष साहू, श्रीमती कल्याणी लक्ष्मण साहू
-
सरपंच: श्री अनिल साहू (खैरा)
-
पार्षदगण: श्री महेश साहू, श्री राकेश साहू, श्री कृष्णा साहू, श्रीमती सुनीता पवन साहू
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा उदयभान साहू, डॉ. लेखराम साहू, श्री रामधुन साहू, श्री चिंताराम साहू, श्री चंद्रभूषण साहू सहित अनेक सामाजिक पदाधिकारीगण व बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
