राज्यपाल रमेन डेका ने मेधावी छात्र आदित्य तिवारी को किया सम्मानित

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने आज राजभवन में बेमेतरा जिले के होनहार छात्र आदित्य तिवारी का सम्मान करते हुए उसे 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशिराजकीय गमछा और स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर छात्र के परिजन भी उपस्थित थे।

राज्यपाल डेका ने आदित्य की कड़ी मेहनत, लगन और अनुशासन की सराहना करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


उत्कृष्ट प्रदर्शन

ग्राम जमघट (बेमेतरा) निवासी आदित्य तिवारी ने CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा में 97.4% अंक प्राप्त कर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही उसने जेईई मेन्स में 99 प्रतिशताइल स्कोर किया और जेईई एडवांस परीक्षा में भी बेहतर रैंक हासिल कर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उज्ज्वल करियर की दिशा में कदम बढ़ाया है।


सम्मान से बढ़ा हौसला

राज्यपाल से सम्मान मिलने पर आदित्य और उसके परिजनों ने हर्ष और गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान भविष्य की चुनौतियों को आत्मविश्वास के साथ स्वीकार करने की प्रेरणा देगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment