रायपुर, 19 जून 2025।
राज्यपाल श्री रमेन डेका ने प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ को वर्ष 2025-26 तक टी.बी. मुक्त राज्य बनाने के लिए सघन प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को राजभवन रायपुर में आयोजित एक बैठक के दौरान उन्होंने यह बात कही।
राज्यपाल ने बैठक में मौजूद स्वास्थ्य विभाग की आयुक्त सह-संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला को निर्देशित किया कि गंभीर टी.बी. मरीजों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही ऐसे मरीज जो दवा का कोर्स बीच में छोड़ देते हैं, उन पर विशेष ध्यान देने और दवा का पूरा कोर्स कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की बात कही।
योग व पोषण पर विशेष जोर
राज्यपाल डेका ने कहा कि टी.बी. मरीजों को योगाभ्यास के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए ताकि उनकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़े और वे बीमारी से जल्दी उबर सकें। उन्होंने निःक्षय मित्रों की संख्या बढ़ाने और मरीजों को पर्याप्त पोषण आहार उपलब्ध कराने पर भी विशेष जोर दिया।
बैठक में राज्यपाल के सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। राज्यपाल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के साझा प्रयासों से छत्तीसगढ़ को निगेटिव टी.बी. लिस्ट में शामिल करने का लक्ष्य जल्द हासिल किया जा सकता है।
