रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आज जनदर्शन कार्यक्रम में दिव्यांग आर्चरी खिलाड़ी होरीलाल यादव और लक्की सोनी ने मुलाकात की। दोनों खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे दिव्यांग तीरंदाजी के नेशनल लेवल खिलाड़ी हैं और आगामी फरवरी में पटियाला में होने वाली राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे हैं।
इंटरनेशनल मंच पर दिखाना चाहते हैं प्रतिभा
खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि वे भविष्य में इंटरनेशनल आर्चरी प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें उच्च स्तरीय खेल उपकरण और बेहतर प्रशिक्षण सुविधाओं की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री का भरोसा, हर सुविधा मिलेगी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दोनों तीरंदाजों को आश्वस्त किया कि सरकार उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए भी समान अवसर सुनिश्चित किए जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने की अपील
सीएम साय ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वे अपने खेल कौशल को और बेहतर बनाएं और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करें। मुख्यमंत्री के इस आश्वासन से खिलाड़ियों में नई ऊर्जा और उत्साह देखने को मिला।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141821
Total views : 8154230