
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
मुंगेली – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार के नेतृत्व में सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पुलिस प्रशासन द्वारा कलेक्टोरेट परिसर स्थित जनदर्शन हाल में शहीदों के परिजनों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ में शहीदों के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन कर किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर राहुल देव एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने शहीद धनंजय सिंह, छत्रधारी जांगड़े, आनंद सिंह राठौर, संतोष पहारे, नरेन्द्र साहू, प्लाटून कमांडर राजकुमार कश्यप के परिवारजनों को शाल, श्रीफल एवं उपहार भेंटकर सम्मानित किया।

कलेक्टर ने ‘‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’’ गाना के जरिये शहीदों को किया याद कार्यक्रम में कलेक्टर ने ‘‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’’ गाना के जरिये शहीदों के त्याग, बलिदान एवं शौर्य गाथा को याद किया।

उन्होंने कहा कि वीर जवानों की गाथा इतिहास में अमिट है। शहीदों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है और हमें उनके शहादत को याद करते हुए देश की सुरक्षा, एकता और अखण्डता को बनाए रखने के लिए प्रेरणा लेना चाहिए।

एसपी ने समाज को एकता, प्रेम और देशभक्ति के सूत्र में बांधने किया प्रेरित पुलिस अधीक्षक ने कहा कि देश की सेवा में जो बलिदान शहीदों ने दिया है, उनका योगदान अविस्मरणीय है।

हमें शहीदों के सम्मान में ऐसे कार्य करने चाहिए जो हमारे समाज को एकता, प्रेम और देशभक्ति के सूत्र में बांधे। कार्यक्रम में पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा देशभक्ति गीत-संगीत की प्रस्तुतियां दी गई।

शहीद राजकमल कश्यप के पिता राधेश्याम कश्यप ने वीर शहीदों की स्मृतियों में आयोजित कार्यक्रम के लिए शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया। शहीद चक्रधारी की पुत्री अंजलि जांगड़े ने अपने पिता के त्याग और बलिदान को याद करते हुए सभी लोगों को देश सेवा के लिए तत्पर रहने के लिए कहा। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं नवनीत कौर छाबड़ा, अपर कलेक्टर जी. एल. यादव एवं मेनका प्रधान, उप पुलिस अधीक्षक एस. आर. घृतलहरे सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी और मीडिया के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142199
Total views : 8154832