गरियाबंद: नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के निर्देश पर गरियाबंद जिले में 16 जनवरी 2026 को विशाल प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कुल 519 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।
यह प्लेसमेंट कैम्प जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद के कार्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा। कैम्प में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियां जैसे सेफ इंटेलीजेंट सिक्योरिटी सर्विसेस (भिलाई) और स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड (रायपुर) भाग लेंगी।
इस मेगा भर्ती अभियान में सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, श्रमिक, फील्ड ऑफिसर, कलेक्शन ऑफिसर, वेल्डर, फिटर, पेंटर और क्रेन ऑपरेटर जैसे कई पदों पर नियुक्ति की जाएगी। खास बात यह है कि इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता केवल 8वीं पास रखी गई है, वहीं 10वीं, 12वीं और स्नातक पास अभ्यर्थियों के लिए भी सुनहरे अवसर मौजूद हैं।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक एवं तकनीकी प्रमाण पत्र (मूल व छायाप्रति) लेकर निर्धारित समय पर कैम्प में उपस्थित हों। यह कैम्प युवाओं को बिना किसी लिखित परीक्षा के सीधे रोजगार पाने का बड़ा मौका प्रदान करेगा।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141823
Total views : 8154235