ज्वेलर की दूकान से डेढ़ करोड़ का सोना गायब, कारीगर ही निकला चोर

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

खनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसमें पश्चिम बंगाल का रहने वाला एक गोल्ड कारीगर दो सर्राफा कारोबारियों का डेढ़ करोड़ रुपये का सोना लेकर फरार हो गया।

पीड़ितों में से एक कारोबारी ने कानपुर के थाना फीलखाना में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, और पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

मामला सिविल लाइंस के फ्रेंड्स एनक्लेव निवासी सरफराज अली से जुड़ा है, जिनकी बिरहाना रोड पर रफ ज्वेलर्स नाम से दुकान है। सरफराज का आरोप है कि उनके दुकान में काम करने वाला कारीगर मानस, जो पश्चिम बंगाल के सागरपुर का रहने वाला था, 5 दिसंबर को 891 ग्राम 24 कैरेट सोना लेकर जेवर बनाने के लिए गया था, जिसकी कीमत 70 लाख रुपये थी। लेकिन जब सरफराज ने 6 दिसंबर को मानस से संपर्क किया, तो उसका फोन बंद था और वह अपने किराए के मकान पर भी नहीं मिला।

जब सरफराज ने और जानकारी जुटाई, तो उन्हें अजय ज्वेलर्स के मालिक गौरव पाल से पता चला कि मानस ने उनकी दुकान से भी 995 ग्राम सोना चुराया था, जिसकी कीमत 79 लाख रुपये थी। अब पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि पिछले दो वर्षों में इस तरह के तीन मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है। सर्राफा कारोबारियों में इस मामले को लेकर गुस्सा है, और वे कानपुर पुलिस कमिश्नर से शिकायत करने की योजना बना रहे हैं। इससे पहले दिसंबर 2023 में महाराष्ट्र के सांगली से संपत नामक व्यक्ति भी करोड़ों रुपये का सोना लेकर फरार हो गया था, और पुलिस अभी तक उसकी तलाश कर रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment