
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव- अगहन मास के पावन माह पर 17 नवंबर दिन रविवार को राजेश तिवारी भैया और संगीता तिवारी के आयोजन से उनके घर के पास तिलक नगर शिव हनुमान मंदिर बिलासपुर में गीता पारायण कार्यक्रम किया गया। गीता माता की पूजा अर्चना और भजनों के साथ गीता पाठ प्रारंभ हुआ ममश्रीमद्भगवद्गीता के 9,12 ,13, 14 ,15 ,16 और 17 अध्यायों का पाठ के साथ ही हनुमान चालीसा किया गया।

आरती एवं प्रसाद वितरण पश्चात ऑनलाइन गीता संथा वर्ग के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया, सभी उत्साह और भक्ति के साथ से ओतप्रोत रहे। कस्तूरी राठौर दीदी के द्वारा विशेष सहयोग देकर गीता पारायण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

बिलासपुर गीता परिवार समिति के सदस्य प्रमिला त्रिवेदी , कृति अग्रवाल, श्रीकांत शर्मा, पुष्पा त्रिवेदी, विनीता विश्वकर्मा, रागिनी पांडे, विनीता दुबे, सपना दुबे, मोहित कश्यप, शैली, रेखा, सविता, पुष्पा, संतोषी, बच्चों में वैष्णवी त्रिवेदी, राजवीर त्रिवेदी , रूदांश त्रिवेदी, शिवांशी केसरवानी, कार्तिक गुप्ता, वेदार्थ नायर , विनी केसरवानी, प्रमुख रूप से सम्मिलित हुए।

स्थानीय लोग भी गीता पारायण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उनमें अपार हर्ष और खुशी का माहौल बन गया रहा। उपरोक्त जानकारी गीता परिवार छत्तीसगढ़ विद्यालय प्रमुख एवं गीता परिवार बिलासपुर उपाध्यक्ष कृति अग्रवाल ने दी है।
