(गौतम बालबोंदरे) : छत्तीसगढ़ शासन में उप मुख्यमंत्री अरुण साव के अनुसंशा पर युवामोर्चा में प्रदेश मंत्री गौरी गुप्ता को बिलासा कन्या पीजी महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति में अध्यक्ष पद पर नामित किया गया है.

गौरी गुप्ता पूर्व में शासकीय जमुना प्रसाद पीजी कॉलेज में अध्यक्ष रही है और वर्तमान में वे युवामोर्चा द्वारा गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के प्रभार में हैं.


अपनी नियुक्ति पर गौरी गुप्ता ने डिप्टी सीएम अरुण साव व नगर विधायक अमर अग्रवाल के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि यह मेरे लिए एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है .



छात्र राजनीति से जुड़ी रहने के वजह से इस क्षेत्र के बेहतरी के लिए बहुत सी अंभावनाओ को देखती हूं.

मैं हमारे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में अपने दायित्वों पर खरा उतरने का प्रयत्न करूंगी।


