छत्तीसगढ़ का गौरव: पं. रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय को NAAC A+ ग्रेड, बृजमोहन अग्रवाल ने दी बधाई

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर: सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बृजमोहन अग्रवाल ने पं. रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय को NAAC A+ ग्रेड प्राप्त करने पर आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर IQAC टीम और क्राइटेरिया कॉर्डिनेटर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। यह समारोह विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ और कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि, “यह उपलब्धि एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, मंजिल नहीं। हमारा अगला लक्ष्य A++ ग्रेड हासिल करना होना चाहिए। यह सिर्फ विश्वविद्यालय ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण है। मैं स्वयं इस विश्वविद्यालय का छात्र रहा हूं और इस संस्थान से अब तक 40 लाख से अधिक विद्यार्थी निकल चुके हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “यह उपलब्धि संयुक्त प्रयास का परिणाम है, और संयुक्त प्रयास कभी असफल नहीं होते। विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों के समर्पित योगदान के कारण विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। विद्यार्थियों को बधाई देते हुए मैं कहना चाहता हूं कि शिक्षा का वातावरण हमेशा बेहतर होना चाहिए, क्योंकि विश्वविद्यालय केवल एक दिन के लिए नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों और समाज को गढ़ने का कार्य करता है।”

श्री अग्रवाल ने आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय से जुड़ी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। इस अवसर पर कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला, शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रो. शम्स परवेज, कर्मचारी संघ अध्यक्ष श्री दिलीप धृतलहरे, दैनिक वेतन भोगी संघ और SC-ST संघ के पदाधिकारी, बड़ी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment