रोट्रेक्ट क्लब ऑफ मुंगेली द्वारा 25 सितम्बर से गरबा महोत्सव का आयोजन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111

मुंगेली- रोट्रैक्ट क्लब ऑफ मुंगेली द्वारा नवरात्रि की पावन पर्व के अवसर पर लगातार 22 वर्षों से रोट्रैक्ट गरबा महोत्सव का आयोजन दिनांक 25 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है .

उक्त कार्यक्रम के तहत गरबा ट्रेनिंग कैंप का आयोजन दिनांक 14 सितंबर से 21 सितंबर तक आठ दिवसीय कैंप दोपहर 2:00 बजे से 5:00 तक कंवरलाल बैद नया ओसवाल भवन मुंगेली में किया जा रहा है। जिसमें बिलासपुर के प्रसिद्ध नायडू डांस अकादमी के संचालक हरि नायडू द्वारा बालिका एवं महिलाओं को गरबा ट्रेनिंग दिया जाएगा।


रोट्रैक्ट गरबा महोत्सव के प्रभारी रविंद्रर छाबड़ा ने बताया कि 13 साल से ऊपर की बालिका एवं महिलाओं को गरबा ट्रेनिंग कैंप में गरबा के नए-नए स्टेप्स सिखाए जाएंगे एवं मुंगेली क्षेत्र की बालिका /महिलाओं से अपील की इस कैंप में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर गरबा के नए स्टेप सीखे। स्थान सीमित तथा भीड़ से बचने के लिए पूर्व में अपना पंजीयन अवश्य कर ले।

कार्यक्रम को सफल बनाने मै क्लब के अध्यक्ष विकास जैन, सचिव निलेश केसरवानी, कार्यक्रम प्रभारी रविंद्र छाबड़ा, दिनेश गोयल, रामशरण यादव, कमल कोठारी, संदीप चोपड़ा, रितेश अग्रवाल, राजू श्रीवास्तव, गिरीश सुथार, श्रेणिक पारख, धीरज जैन, नितेश ठाकुर, दीपक कोटडिया, विनय लूनिया, संजीव जैन, मनीष वाधवा, अनीस सोनी, कैलाश देवांगन, राहुल वधवा, अनीश जैन,अतुल रोहरा सदस्य जुटे हुए हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment