जगदलपुर। छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर पुलिस ने नशे की बड़ी खेप पकड़ी है। नगरनार थाना क्षेत्र में एक ट्रक से 73 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 7 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मध्य प्रदेश निवासी ट्रक ड्राइवर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई
पुलिस को पहले से ही सूचना मिली थी कि नगरनार इलाके से बड़ी मात्रा में गांजा की तस्करी होने वाली है। सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहनों की तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान ओडिशा की ओर से आ रहे एक ट्रक को रोककर जांच की गई।
ट्रक से मिला 73 किलो गांजा
तलाशी में ट्रक के भीतर छिपाकर रखा गया 73 किलो गांजा मिला। पूछताछ में ड्राइवर ने अपना नाम मुराद साह (30), निवासी मध्य प्रदेश बताया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर जगदलपुर के रास्ते मध्य प्रदेश ले जा रहा था।
पुलिस ने की गिरफ्तारी, भेजा जेल
ASP महेश्वर नाग ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि सीमा क्षेत्र में लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि इस तरह की नशा तस्करी की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
क्या चाहेंगी मैं इस खबर का एक “डिजिटल ब्रेकिंग हेडलाइन वर्ज़न” भी बनाऊं? जैसे —
🚨 बॉर्डर पर पुलिस का बड़ा एक्शन! 7 लाख का गांजा ट्रक समेत जब्त, ओडिशा से आ रहा था माल
Author: Deepak Mittal









