रायपुर से रांची ले जाए जा रहे कुख्यात गैंगस्टर अमन साव को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। झारखंड पुलिस के अनुसार, पलामू के पास गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
जिसके बाद अमन साव ने पुलिसकर्मियों का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की। इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग भी की, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे ढेर कर दिया।
गौरतलब है कि 7 मार्च को रांची में हुए कोयला कारोबारी पर फायरिंग की घटना में अमन साव का नाम सामने आया था। जांच में पता चला कि जेल में बंद अमन साव ने अपने गुर्गों को इस वारदात को अंजाम देने के निर्देश दिए थे।
इसी मामले में पूछताछ के लिए झारखंड पुलिस उसे रायपुर से रांची ला रही थी।
