दुर्ग। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर CRIME उप पुलिस अधीक्षक अलेक्जेंडर किरो के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रात 12 बजे दुर्ग के गया नगर में लंबे समय से चल रहे जुआ फड़ पर छापा मारा। इस कार्रवाई में 39 जुआरी को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 9 लाख 25 हजार रुपए नकद जब्त किए गए।
सूत्रों के अनुसार, यह जुआ फड़ कुछ दिनों से लगातार भागवत नामक व्यक्ति के घर में संचालित किया जा रहा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आगे भी जुआरियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
यह गिरफ्तारी पुलिस की निरंतर निगरानी और जुआ व अपराध को रोकने के प्रयासों का हिस्सा है।
Author: Deepak Mittal









